
आज मुझे बाल दिवस के शुभ अवसर पर आप सबको संबोधित करने का मौका मिला है। किसी भी देश का सबसे बहुमूल्य खजाना उसके देश के बच्चे होते हैं। आप ही बड़े हो कर डॉक्टर,शिक्षक,इंजीनियर साइंटिस्ट बनेगे। और देश को उच्च स्तर तक लेकर जायंगे । जाति रंग और पंथ का भेद भाव को दूर कर विकास का पथ पर अग्रसर होंगे। आप अपने आप को छोटा न समझे। बहुत छोटी उम्र में बच्चो ने बहुत बड़े बड़े काम किया हैं। मार्क जुकरबर्ग ने 19 साल की उम्र में face book बना दी थी। उन्होंने 14 या 15 साल की उम्र में ही इस परियोजना पर काम शरू कर दिया था । तो बच्चो अपने को छोटा मत समझो। मैं एक बार फिर आपको आप के मंगल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। और आप के अभिभावकों का भी जिन्होने आप को इस प्रतिगोयगीता में भाग लेने की आज्ञा प्रदान की उनको बहुत धन्यवाद करता हूँ।
संदीप सैनी
जय हिंद।











